जब हम स्टॉक मार्केट और Mutual Funds की बात करते है तो हम डर जाते है की हमारे पैसे कहीं डूब न जाए। इसलिए सरकार की एक संस्था इन स्टॉक मार्केट पर निगरानी रख रही है।

जब हम खुद से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते है तो हमे स्टॉक की पूरी जानकारी नहीं होती और इस कारण हम हमारे पैसे का नुक़सान कर देते है। लेकिन जब हम Mutual Funds की बात करे तो उनके पास बड़े बड़े स्टॉक मैनेजर होते है और वोह लोग हमारे पैसे को सही स्टॉक मे लगाते है। वोह लोग उनका छोटा सा कमीशन काटकर हमारे पैसे हमे वापस करते है।

top-5-mutual-fund
भारत में 500 से ज्यादा Mutual Funds स्कीम है और सरकार की SEBI नाम की संस्था इन पर ध्यान रखती है। अब हम जानते है इतने सारे Mutual Funds में आपके लिए कौन सा सही है।

Top 5 Mutual Funds
ICICI Prudential Technology Direct Plan Growth
Parag Parikh Flexi Cap Fund Direct Growth
 Axis Equity  Advantage Fund Series 1 Regular Growth
Nipon India Pharma Fund Regular Growth
UTI Flexi cap fund direct growth
ICICI Prudential Technology Direct Plan Growth
 अगर आप रिस्क लेना पसंद करते है और आप अपने पैसे का ज्यादा से ज्यादा रिटर्न लेना चाहते है तो यह प्लान सबसे बढ़िया है। क्युकी इस प्लान ने पिछले एक साल में 130 परसेंट रिटर्न दिया है यानी आपके पैसे 9 महीने में ही डबल हो जाते है। इसका फंड साइज  2000 करोड़ है।

Parag Parikh Flexi Cap Fund Direct Growth
 यह भी एक शानदार Mutual Funds प्लान है और इसने पिछले एक साल में 70 परसेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। इस प्लान का फंड साइज 9000 करोड़ है और उम्मीद है की यह प्लान आगे भी ऐसा परफॉमेंस करता रहेगा।

Axis Equity  Advantage Fund Series 1 Regular Growth
 अगर आप मुट्यूल फंड्स में अपने पैसे निवेश करना चाहते हो तो यह सबसे बेस्ट प्लान है। क्युकी इस प्लान ने पिछले तीन साल में बढ़िया परफॉमेंस करके दिखाया है। इसका फंड्स साइज 1200 करोड़ और इस प्लान ने पिछले 1 साल में 35 परसेंट रिटर्न्स दिया है,जो की बहुत अच्छा है। इस प्लान मे SIP मौजूद है यानी की आप हर महीने थोड़े थोड़े पैसे डाल सकते हो।

UTI Flexi Cap Fund Direct Growth
इस प्लान ने पिछले एक साल में 80 परसेंट का रिटर्न दिया है इसका मतलब है कि आपके पैसे करीब 15 महीनों में डबल हो सकते है। यह प्लान सबसे बड़ा Mutual Fund प्लान है क्युकी इसका फंड साइज 17000 करोड़ है।

Nipon India Pharma Fund Regular Growth
 इस प्लान ने पिछले एक साल में 60 परसेंट रिटर्न दिया है यानी की आपके पैसे 1.5 साल मे ही डबल हो सकते है। इस प्लान का फंड साइज 5000 करोड़ के आसपास है। Grow एप्लिकेशन ने इस प्लान को 5 स्टार रेटिंग दी हुई है।

और आर्टिकल पढ़े :-

SIP क्या है ? / हर महीने निवेश करके पैसे को दुगना करे।
TC एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
क्रेडिट कार्ड क्या है ? जाने  हिंदी में
रिजाइन लेटर  लिखने का तरीका