घर पर बैठे सीखे ,ई-मित्र सेवाओं की जानकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज की सेवा का नाम है ड्राइविंग लाइसेंस TRANSPORT DEPARTMENT की ड्राइविंग लाइसेंस सेवा
प्रिय कियोस्क धारक, Transport विभाग की सभी सेवाये ई-मित्र पोर्टल पर सुचारू रूप से शुरू है अत:सभी कियोस्क धारक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ई-मित्र पोर्टल से ही आवेदन करे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदनकर्ता का सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया
जाता है विभागीय नियमानुसार( कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मोटर वाहन नहीं चलाये गा जब तक कि वह लाइसेंसगि प्राधिकरण द्वारा जारी एक प्रभावी ड्राइविंग लाइसेंस नही रखता है, और कार्यालय उसे वाहन चलाने के लिए अधिकृत नही करता है। कोई व्यक्ति शिक्षार्थी के रूप में किसी मोटर वाहन को चलाने के लिए तभी अधिकृत है जब उसने संबंधित लाइसेंसगि अधिकारी से लर्निंग लाईसेंस प्राप्त कर लिया हो। एक आवेदक जो 16 वर्ष की आयु हासिल कर चुका है, उसे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए 55 सीसी से नीचे की इंजन क्षमता के साथ या बिना गियर की मोटर साइकिल चलाने की पात्रता है, जिसके अनुसार माता-पिता या अभिभावक को निर्धारित तरीके से घोषणा प्रस्तुत करनी होती है।, आवेदक जिसने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है वह एक वाहन से दूसरे वाहन तथा चार पहिया वाहन को चलाने के लिए पात्र है।
आवेदक जिसने 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, वह परिवहन तथा भारी वाहन चलाने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा।
सबसे पहले आवेदनकर्ता को लर्निंग लाइसेंस जारी किया जाता है =जारी किया गया लर्निंग लाइसेंस केवल 6 माह के लिए वैध है
आवेदनकर्ता को लर्निंग लाइसेंस जारी होने की तिथि के 1 माह (30दिवस ) के बाद व 6 माह से पहले मुख्य(स्थायी) लाइसेंस के लिए शुल्क जमा करवा कर सम्बन्धित कार्यालय में उपस्थित होना होता है जहां पर नियमानुसार मुख्य(स्थायी) लाइसेंस जारी किया जाता है जो की एक मान्य(वैलिड) लाइसेंस होता है
लर्निंग लाइसेंस के लिए सरकार का शुल्क (फीस) 350 रुपये जो की सरकार के विभाग के खाते मेंं जमा होता है
मुख्य(स्थायी) लाइसेंस के लिए शुल्क (फीस) 1000 रुपये जो की सरकार के विभाग के खाते मेंं जमा होता है
कुछ अन्य प्रक्रियों के लिए शुल्क लगता है जो की आवेदनकर्ता द्वारा स्वयं वहन किया जाता है
ई-मित्र से आवेदन का शुल्क (फीस) 50रुपये है जिसमें से ही आवेदन के लिए कमीशन 42.37 रुपये प्राप्त होता है
नोट -ई-मित्र कियोस्क की जाँच के दौरान यह सामने आया है की कुछ कियोस्क धारक परिवहन विभाग की साईट से सीधे ही एक से अधिक आवेदन कर रहे है ओर फीस का भुगतान स्वयं के बैंक खाते से कर रहे है जो की सही तरीका नहीं है परिवहन विभाग पर आवेदन के लिए जो सुविधा दे रखी है आम-जन(नागरिक) के स्वयं उपयोग के लिए है व्यवसायिक(वाणिज्यिक) के लिए नहीं है क्योंकि यदि कोई अपने बैंक बचत खाते का उपयोग स्वयं लिए नहीं करके व्यवसायिक(वाणिज्यिक) उपयोग के लिए करते है तो बैंक व इनकम-टैक्स विभाग द्वाराउस खाते की जाँच की जाती है जिससे की अनके परेशानियों का सामना करना पड़ता है
ई -मित्र पोर्टल जनसुविधा व व्यवसायिक(वाणिज्यिक) पोर्टल है अत: सभी ई-मित्र से ही आवेदन करे ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो

आवेदन के साथ स्केन कर अपलोड किये जाने वाले दस्ताववेजों की सूची निम्नानुसार है :-
विकल्प का चयन करें ।
स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के विभिन्न चरण प्रदर्शित होंगे यहां “Home” विकल्प का चयन करें प्रदर्शित स्क्रीन पर आवेदन प्रक्रिया के सभी चरणों के लिए अलग – अलग विकल्पे प्रदर्शित होंगे। अपनी आवश्यरकतानुसार विकल्प का चयन कर शेष कार्यवाही पूर्ण करें।
क्र. सं.
दस्ताावेज का प्रकार
सामान्य निर्देश
1
जन्म-तिथि का प्रमाण
निम्न में से कोई एक -
1. जन्म प्रमाण पत्र
2. स्कूल की अंकतालिका/प्रमाण पत्र/ स्कूल छोडने का प्रमाण पत्र(TC) जिसमें जन्म दिनांक अंकित हो।
3. पासपोर्ट (प्रथम एवं अंतिम पृष्ठ)
4. जीवन बीमा पॉलिसी
5. केन्द्र/राज्य सरकार या स्थानीय निकाय के किसी भी कार्यालय द्वारा जारी पे-स्लिप जिसमें Date of Birth अंकित हो।
2
निवास का प्रमाण
निम्न में से कोई एक-
आधार कार्ड (दोनों तरफ से)
मतदाता पहचान पत्र (दोनों तरफ से)
मतदाता सूची
जीवन बीमा पॉलिसी
केन्द्र/राज्य सरकार या स्थानीय निकाय के किसी भी कार्यालय द्वारा जारी पे-स्लिप
पासपोर्ट
मूल निवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड मय अतिरिक्त प्रमाण के
3
प्रारूप 1/1A
गैर परिवहन यान/अव्यावसायिक वाहन के लाइसेंस हेतु 40 वर्ष से कम आयु के आवेदक द्वारा प्रारूप 1 में स्वघोषणा करना आवश्यक है एवं 40 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक एवं व्यावसायिक/परिवहन यान के लाइसेंस बनाने हेतु प्रारूप 1A में चिकित्सा प्रमाण पत्र भी आवश्यक है
आवेदक स्वयं का फोटो, हस्ता्क्षर एवं दस्तायवेज स्वायं अपलोड कर सकता है इसके अतिरिक्त् यह सुविधा संबंधित परिवहन कार्यालय में भी उपलब्ध है ।
आवेदन करने की प्रक्रिया में प्रदर्शित होने वाले समस्तद चरणों में प्रत्येक विकल्प के साथ आवश्यकतानुसार विकल्प से संबंधित निर्देश आवेदक की सहायता के लिए प्रदर्शित किये गये हैं
वर्तमान में ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस आवेदन की सुविधा निम्न कार्यालयों में उपलब्ध है :-
परिवहन कार्यालय
परिवहन कार्यालयपरिवहन कार्यालयप्रादेशिक परिवहन कार्यालय, जयपुरजिला परिवहन कार्यालय, हनुमानगढजिला परिवहन कार्यालय, डूंगरपुरप्रादेशिक परिवहन कार्यालय, अजमेरजिला परिवहन कार्यालय, बूंदी
जिला परिवहन कार्यालय, दौसा
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, भरतपुरजिला परिवहन कार्यालय, भीलवाडाजिला परिवहन कार्यालय, भिवाड़ीप्रादेशिक परिवहन कार्यालय, बीकानेरजिला परिवहन कार्यालय, धौलपुरजिला परिवहन कार्यालय, नोखाप्रादेशिक परिवहन कार्यालय, चित्तौडगढ
जिला परिवहन कार्यालय जालोरजिला परिवहन कार्यालय, शाहपुरा(जयपुर)प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, जोधपुरजिला परिवहन कार्यालय बारांजिला परिवहन कार्यालय, शाहपुरा(भीलवाड़ा)प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, कोटाजिला परिवहन कार्यालय दूदूजिला परिवहन कार्यालय, जैसलमेरप्रादेशिक परिवहन कार्यालय, उदयपुरजिला परिवहन कार्यालय चौमूंजिला परिवहन कार्यालय, रामगंजमण्डीजिला परिवहन कार्यालय, विद्याधर नगर, जयपुरअतिरिक्त प्रादेषिक परिवहन कार्यालय जगतपुरा, जयपुरजिला परिवहन कार्यालय, सिरोहीजिला परिवहन कार्यालय, सवाई माधोपुरजिला परिवहन कार्यालय केकडीजिला परिवहन कार्यालय, सुजानगढ़जिला परिवहन कार्यालय, प्रतापगढजिला परिवहन कार्यालय, टोंकजिला परिवहन कार्यालय, बांसवाड़ाजिला परिवहन कार्यालय, करौलीजिला परिवहन कार्यालय, ब्यावरउप परिवहन कार्यालय गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर
जिला परिवहन कार्यालय, झालावाडजिला परिवहन कार्यालय, नागौरउप परिवहन कार्यालय लूंणकरनसर, बीकानेरजिला परिवहन कार्यालय, चूरूजिला परिवहन कार्यालय, कोटपूतलीउप परिवहन कार्यालय, हिण्डौनजिला परिवहन कार्यालय फलोदीप्रादेषिक परिवहन कार्यालय, सीकरउप परिवहन कार्यालय, सूरतगढ़उप परिवहन कार्यालय, रिंगसउप परिवहन कार्यालय, भवानीमंण्डीउप परिवहन कार्यालय, सोजतउप परिवहन कार्यालय, सुमेरपुरउप परिवहन कार्यालय, नावाउप परिवहन कार्यालय, डीगउप परिवहन कार्यालय, देवलीजिला परिवहन कार्यालय नोखा
जिला परिवहन कार्यालय नोहरजिला परिवहन कार्यालय खेतडीप्रादेशिक परिवहन कार्यालय दौसाजिला परिवहन कार्यालय श्रीगंगानगरजिला परिवहन कार्यालय डीडवानाजिला परिवहन कार्यालय बाडमेरजिला परिवहन कार्यालय झुंझुनूजिला परिवहन कार्यालय किशनगढप्रादेशिक परिवहन कार्यालय अलवरप्रादेशिक परिवहन कार्यालय पाली
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय

0 Comments