दोस्तों आप कही पर नौकरी करते हो और आपको किसी कारण से नौकरी से इस्तीफा देना पड़े तो आप इतना याद रखे की किसी को बताये बिना नौकरी बंद ना करे। आप अपने ऊपरी यानि बोस को रिज़ाइन लेटर दे और उनमे आप नौकरी छोड़ने का कारण बताये और उसके बाद आपको कुछ समय की अवधि के बाद नौकरी छोड़नी चाहिए। पर आपको रिजाइन लेटर कैसे लिखते है वो पता नहीं तो हम यह पोस्ट Resign Letter Kaise Likhe In Hindi में सब कुछ विस्तार से बताया है और आप हमारे बताये गए तरीके से इस्तीफा देते है तो कंपनी में आपकी अच्छी छबि रहेगी और आपका मान सन्मान बढ़ेगा।
resign-letter-kaise-likhe
रिजाइन लेटर कैसे लिखे हिंदी में | रिजाइन लेटर लिखने का तरीका
जब आप अपनी नौकरी छोड़ रहे हो तब आपको रिजाइन लेटर देना काफी जरुरी है। पर आपने कभी रिजाइन लेटर नहीं लिखा तो आप हमारी यह पोस्ट से आईडिया ले सकते है।
Resign Letter Format
सेवा में ,
श्रीमान प्रबंधक महोदय ,
(कंपनी का नाम )
(शाखा और शहर का नाम)
विषय : नौकरी से इस्तीफा देने के लिए।
महोदय,
सविनय निवेदन है की में मीतकुमार पटेल आपकी कंपनी में R&D (रीसर्च एंड डेवलोपमेन्ट) विभाग में पिछले चार साल से कार्यरत हु। मेने कुछ समय पहले अमेरिका के लिए अप्लाई किया था और मुझे अमेरिका के तीन साल के लिए वीसा मिला है। इसलिए में तीन साल के लिए अमेरिका जा रहा हु।
इसलिए मुझे आपकी कंपनी से मेरे पद का त्याग करना होगा। अतः आपसे अनुरोध है की मेरा इस्तीफा स्वीकार करे।
धन्यवाद
भवदीप,
गीता कुमारी
(आपके हस्ताक्षर)
उपरोक्त बताये गए रिजाइन लेटर से आप आईडिया लेकर अपनी जरूरियात के हिसाब से लेटर लिख सकते है। पर आपको कुछ बाते ध्यान में रखनी होगी जो हमने निचे बताई है।
नौकरी छोड़ने ने से पहले रिजाइन लेटर जरूर दे।
रिजाइन लेटर में आप नौकरी छोड़ने का कारण जरूर दे।
आप जब नौकरी छोड़ने के लिए रिजाइन लेटर देते है तो ध्यान रखे आप कंपनी में किसी के भी साथ बुरा बर्ताव न करे। और कंपनी में आपका किसी के साथ झगड़ा हुआ है तो उसे समाधान कर ले।
रिजाइन लेटर जब आप देने के लिए जाये तब उसे लिफाफे में पैक करके जाये और आप जिसे देना चाहते है उसे रूबरू हाथ में दीजिये और नौकरी छोड़ने का कारण भी बताइये।
रिजाइन लेटर में निचे अपने हस्ताक्षर जरूर करे।
हमने यह पोस्ट में आपको रिजाइन लेटर लिखने के बारे में जानकारी दी है आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी केसी लगी हमें कमेंट के जरिये जरूर बताये।
और आर्टिकल पढ़े :

0 Comments